Site icon Hindi Dynamite News

Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की निर्मम हत्या, क्षेत्र में तनाव, जानिये पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश केअंबेडकर नगर जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की निर्मम हत्या, क्षेत्र में तनाव, जानिये पूरी वारदात

अंबेडकर नगर: यूपी में अंबेडकरनगर जनपद के सम्मनपुर थाना के मेवड़िया में एक प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था। वहां पहुचने के बाद युवक और युवती के घर वालों से वाद-विवाद हो गया, जिसके बाद युवती के घरवालों ने युवक को चाकू से गोदकर बेरहमी से घायल कर दिया। बाद में युवक की मौत हो गई।  

यह भी पढ़े: कुशीनगर में गोरखपुर के रहने वाले वरिष्ठ लिपिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जलालपुर थाना इलाके के पक्खरपुर गांव का रहने वाला युवक अमित सम्मनपुर थाना के मेवड़िया निवासी प्रियंका से प्रेम करता था। वह प्रियंका से शादी करना चाहता था। परंतु लड़की के घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे।

जानकारी के मुताबिक लड़की के घर वालों ने प्रियंका की शादी किसी और से तय कर दी थी। इसके चलते अमित परेशान रहता था। शुक्रवार 22 मार्च देर शाम को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। जहां लड़की के घरवालों से उसका विवाद हो गया। विवाद के दौरान लड़की के घरवालों ने लड़के पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद उसके छोटे भाई अजीत ने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version