Site icon Hindi Dynamite News

आलोक वर्मा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने 29 तक टाली सुनवाई.. छुट्टी पर भेजने पर उठाये थे सवाल

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो प्रमुख आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई 29 नवंबर तक के लिए टाल दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किसलिये गर्माया आलोक वर्मा का विवाद
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आलोक वर्मा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने 29 तक टाली सुनवाई.. छुट्टी पर भेजने पर उठाये थे सवाल

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो प्रमुख आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई 29 नवंबर तक के लिए टाल दी है। 

यह भी पढ़ें: सबरीमला: पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई अगले साल 22 जनवरी को

वर्मा ने केन्द्र सरकार के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें उन्हें छुट्टी पर भेजा दिया था। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की एक खंडपीठ ने कहा, “हम 29 नवंबर को इस मामले में सुनवाई करेंगे।”

वर्मा ने सोमवार को शीर्ष अदालत में सील बंद लिफाफे में अपना जवाब दाखिल किया था। मुख्य न्यायाधीश ने कहा “हम नहीं जानते कि आप में से कोई भी इस सुनवाई के हकदार हैं।” उन्होनें 29 नवंबर तक सुनवाई को टाल दिया।

यह भी पढ़ें: CBI विवादः CVC ने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष सीलबंद लिफाफे में पेश की जांच रिपोर्ट..

गौरतलब है कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग में श्री वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंप दी है। उसके बाद अदालत ने श्री वर्मा से इस संबंध में अपना जवाब देने को कहा और श्री वर्मा ने कल अपना जवाब अदालत को पेश किया।(वार्ता)

Exit mobile version