Site icon Hindi Dynamite News

Allahabad High Court: इलाहाबाद हाई कोर्ट को मिले 6 नए एडिश्नल जज, चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने दिलाई शपथ

इलाहाबाद हाई कोर्ट को मंगलवार को 6 नए एडिश्नल जज मिल गये हैं। चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने नवनियुक्त सभी 6 एडिश्नल जजों को शपथ दिलाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Allahabad High Court: इलाहाबाद हाई कोर्ट को मिले 6 नए एडिश्नल जज, चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने दिलाई शपथ

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट को मंगलवार को 6 नए एडिश्नल जज मिल गये हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने चीफ जस्टिस कोर्ट में सभी नवनियुक्त 6 एडिश्नल जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। छह नए एडिश्नल जजों के शपथ लेने से इलाहाबाद हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है।

इन 6 जजों ने ली शपथ

चीफ जस्टिस ने मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह में अधिवक्ता कोटे से नियुक्त किए गए सैयद कमर हसन रिज़वी, मनीष कुमार निगम, अनीश कुमार गुप्ता, नंद प्रभा शुक्ला, क्षितिज शैलेंद्र और विनोद दिवाकर को भी एडिश्नल जज की शपथ दिलाई।

दो साल का होगा कार्यकाल

सभी नये जजों का कार्यकाल दो साल के लिए होगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के कुल 160 पद स्वीकृत हैं। छह नए एडिश्नल जजों के शपथ लेने से हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है।

बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 108 तक रही है।
 

Exit mobile version