Site icon Hindi Dynamite News

Bengaluru Crime: बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर हैवानियत की सारी हदें पार, मामला जान कांप जाएगी रूह

बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर हैरान करने वाला मामला सामने आया । जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bengaluru Crime: बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर हैवानियत की सारी हदें पार, मामला जान कांप जाएगी रूह

बेंगलुरु न्यूज़: बेंगलुरु में एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें दो आरोपियों ने एक महिला के साथ उसके भाई के सामने दुष्कर्म किया। यह घटना केआरपुरम रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे हुई। 19 वर्षीय पीड़िता बिहार के बांका जिले की निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पेशे ऑटो ड्राइवर बताएं जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि वह 1 अप्रैल को केरल के एर्नाकुलम से बिहार के बांका जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी। रास्ते में उसने अपने भाई को फोन करके केआरपुरम स्टेशन पर उतरने के लिए कहा। पीड़िता ने बताया कि वह 2 अप्रैल की रात करीब एक बजे केआरपुरम स्टेशन पहुंची, जहां उसे उसका भाई लेने आया।

क्या है पूरा मामला 

दोनों भाई-बहन खाने के लिए महादेवपुरा जा रहे थे, तभी अचानक दो बदमाश उनके सामने आ गए। एक आरोपी ने उसे नीचे गिरा दिया, जबकि दूसरे ने उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने पीड़िता को सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

भीड ने एक आरोपी को पकड़ा

इस दौरान पीड़िता ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे पास में लोग इकट्ठा हो गए। जब वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी, तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गंभीर है। उन्होंने कहा, "एक युवती के साथ दो ऑटो चालक ने दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पहचान आशिफ और सैयद मुसहर के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के कौलार निवासी हैं।

पुलिस ने इस मामाले से जुडे कई जानकारियों को साझा किया 

डिप्टी कमिश्नर ने आगे कहा कि आशिफ के उपर पीड़िता के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया, जबकि सैयद ने उसके भाई को पीटने का काम किया। आरोपियों के खिलाफ महादेवपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

 

Exit mobile version