Site icon Hindi Dynamite News

Republic Day Alert: गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

उत्तर प्रदेश मे बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने बुधवार को कहा है कि गणतन्त्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Republic Day Alert: गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

बस्ती: उत्तर प्रदेश मे बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने बुधवार को कहा है कि गणतन्त्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये है वर्तमान समय मे सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों द्वारा दिन रात चौकसी बरती जा रही है।

भारद्वाज ने बुधवार को ’’यूनीवार्ता’’ से बातचीत करते हुए बताया कि गणतन्त्र दिवस ’’26 जनवरी’’ के मद्देजनर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बार्डर क्षेत्र की तरफ हर आने-जाने वाले व्यक्तियों से पुलिस एंव सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानो द्वारा पूछताछ किया जा रहा है और आने-जाने का कारण भी पूछा जा रहा है।

साथ-साथ उनके पहचान पत्र की भी जांच की जा रही है। सीमा से गुजरने वाली सभी गाडि़यो की चेकिंग किया जा रहा है चेकिंग के दौरान उनका बीडियो रिकार्डिंग भी कराया जा रहा है। नेपाल से सटे सीमाई इलाकों पर सुरक्षा बलों की विशेष नजर है। 

खुनुवा,बढ़नी,कपिलवस्तु सहित अन्य सीमाओं पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों द्वारा सुरक्षा बढ़ा दिया गया है साथ-साथ पुलिस भी बार्डर क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी नजर बनाये हुए है। इटवा-ढेबरूआ मार्ग,शोहरतगढ़-ढेबरूआ मार्ग,बढ़नी ढेबरूआ मार्ग,खुनुवा मार्गो पर पुलिस द्वारा गस्त किया जा रहा है।(वार्ता)

Exit mobile version