Site icon Hindi Dynamite News

अलवर: मां की बेवसी या बेवफाई.. 9 माह तक बच्ची को गर्भ में रखा, जन्म देते ही छोड़ दिया

कभी-कभी मां भी बेबसी या बेवफाई उसकी ममता पर भारी पड़ जाती है, ऐसा ही एक मामला अलवर में सामने आया, जहां एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को अस्पताल में हमेशा के लिये अकेला छोड़ दिया। पढिये, मानवता को हिला कर रख देने वाली यह खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अलवर: मां की बेवसी या बेवफाई.. 9 माह तक बच्ची को गर्भ में रखा, जन्म देते ही छोड़ दिया

अलवर: कोरोना वैश्विक संकट और लॉक डाउन के इस दौर में जहां मानवता और मदद के कई किस्से सामने आ रहे हैं, वहीं एक ऐसा चौंकाने वाला मामला भी है, जिससे मानवता और मां की ममता को कटघरे में खड़ा किया जा सकता है। यह मामला मां की बेबसी अथवा बेवफाई से जुड़ा  हुआ माना जा रहा है। एक मां ने ममता को तार-तार करते हुए नवजात को अस्पताल में हमेशा के लिये अकेला और लावारिस छोड़ दिया।

यह मामला अलवर के राजकीय जनाना अस्पताल के पालनाहार गृह का है, जहां एक मां ने एक नवजात बालिका को लावारिस छोड दिया। सभी लोग उस मां की मजबूरी के चर्चे करते हुए पूछ रहे हैं कि आखिर जिसने 9 माह तक बच्ची को गर्भ में रखा उसने उसे जन्म देते ही क्यो छोड़ दिया? 

पत्थर दिल माँ-बाप इस बच्ची को पालना गृह में छोड़ कर चले गए। अब अस्पताल द्वार बच्ची की देख-रेख की जा रही है और उस 'बेबस' मां का भी पता लगाये जाने के प्रय़ास किये जा रहे है। फिलहाल, बच्ची को देखकर हर किसी की ममता पिघल रही है और नवजात की मां को लेकर कई सवाल उठाये जा रहे हैं। 

Exit mobile version