Site icon Hindi Dynamite News

Twinkle Khanna B’day: अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा: आपके जैसा कोई नहीं

अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को उनके 51वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए एक अनोखा वीडियो शेयर किया। अभिनेता ने इस खास दिन पर एक भावपूर्ण नोट भी लिखा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Twinkle Khanna B’day: अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा: आपके जैसा कोई नहीं

नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का 51वां जन्मदिन सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट के साथ मनाया। 29 दिसंबर को, उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्विंकल के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को दिखाते हुए एक संपादित वीडियो साझा किया, साथ ही एक भावपूर्ण नोट भी लिखा।

 

ट्विंकल के बर्थडे पर उत्साहित हुए अक्षय 
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का एक दिलचस्प वीडियो साझा किया। वीडियो की शुरुआत टेक्स्ट से होती है 'हर कोई सोचता है कि मेरी पत्नी कैसी है' और इसमें ट्विंकल को शांति से बैठकर एक किताब पढ़ते हुए दिखाया गया है, फिर टेक्स्ट में दिखाया गया है 'लेकिन वह वास्तव में कैसी है' और क्लिप एक लापरवाह महिला की तरह उनके डांस पर आधारित है। 

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, टीना तुम सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं हो; तुम पूरा खेल हो। मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है-जब तक मेरे पेट में दर्द न हो तब तक कैसे हंसना है (और तुम लगभग हमेशा ही इसकी वजह होती हो)। जब रेडियो पर कोई पसंदीदा गाना बजता है तो मैं दिल खोलकर कैसे गाऊं, और सिर्फ इसलिए डांस करूं क्योंकि मेरा मन करता है। तेरे वर्गा सच में होर कोई ना (तुम्हारे जैसा सच में कोई नहीं है)।'

Exit mobile version