Site icon Hindi Dynamite News

एक्‍शन और कॉमेडी में जलवा बिखेर चुका यह एक्‍टर रैप में दिखाएगा दम

एक्‍शन, कॉमेडी के अलावा कई जॉनर में जबरदस्‍त सफलता प्राप्‍त कर चुका यह एक्‍टर अब अपनी एक फिल्‍म में रैप करते हुए नजर आएंगे। उनके रैप करने के ल‍िए फिल्‍म डायरेक्‍टर ने भी मना लिया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एक्‍शन और कॉमेडी में जलवा बिखेर चुका यह एक्‍टर रैप में दिखाएगा दम

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल-4’ में रैप सांग गाने जा रहे हैं। सिंग इज किंग, स्पेशल 26 और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्मों में पार्श्वगायन कर चुके अक्षय कुमार अब अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल-4 के एक गाने में रैप करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: ईशान, जाह्नवी को लेकर फिर फिल्म बनायेंगे करण, जल्द शुरू होगी शूटिंग

अक्षय कुमार (फाइल फाेटाे)

एंटरटेनमेंट के निर्देशक फरहाद समजी ने अक्षय को इस कॉमेडी फिल्म का टाइटल ट्रैक गाने के लिए राजी कर लिया था। हाउसफुल 4 में गाने के लिए भी फरहाद ने ही अक्षय को राजी किया है। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला को यह आइडिया पसंद आया और इसके बाद निर्माता और निर्देशक ने इस आइडिया पर काम करने के लिए सहमति दे दी।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई सुपर 30

बताया जा रहा है कि तनिष्क बागची की कंपोजीशन में बना यह गाना रिकॉर्ड होना बाकी है। मेकर्स को अभी ये तय करना बाकी है कि यह एक सोलो ट्रैक होगा या फिर ड्यूएट होगा जिसमें अक्षय और मीका सिंह साथ में रैप करते नजर आएंगे। (वार्ता)

Exit mobile version