Site icon Hindi Dynamite News

Akola Violence: मुख्यमंत्री का पुलिस को बड़ा आदेश, दंगाइयों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को पुलिस को अकोला और शेगांव में दंगों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा लोगों से शांति और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उनके कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Akola Violence: मुख्यमंत्री का पुलिस को बड़ा आदेश, दंगाइयों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को पुलिस को अकोला और शेगांव में दंगों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा लोगों से शांति और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उनके कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, “अकोला और शेगांव में स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस बल तैनात है। राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने व्यक्तिगत रूप से अकोला का दौरा किया, जबकि राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शेगांव में स्थिति की समीक्षा की।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिंदे ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर कोई विवादित संदेश या तस्वीरें पोस्ट न करें और न ही कानून अपने हाथ में लें। बयान में कहा गया कि उन्होंने जनता से अन्य समुदायों की भावनाओं को आहत करने से बचने का आग्रह किया।

अकोला में दो गुटों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में अब तक 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो पुलिसकर्मियों सहित आठ अन्य घायल हो गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शनिवार रात शहर के ओल्ड सिटी इलाके में एक धार्मिक पोस्ट को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई।

अहमदनगर जिले के शेगांव में, एक जुलूस को लेकर सांप्रदायिक झड़प में कम से कम पांच लोग घायल हो गए और पथराव में कई दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात हुई घटना के बाद पुलिस ने अब तक 32 लोगों को हिरासत में लिया है और 150 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version