Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Poll: बराबंकी में अखिलेश यादव शिक्षक भर्ती मामले पर भड़के, BJP सरकार पर बोला बड़ा हमला

बाराबंकी में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा समेत यूपी और केंद्र सरकार को कई मोर्चों पर घेरा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Poll: बराबंकी में अखिलेश यादव शिक्षक भर्ती मामले पर भड़के, BJP सरकार पर बोला बड़ा हमला

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को यहां एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर सपा प्रमुख ने विपक्षी दल भाजपा समेत उत्तर प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदा सरकार को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के चरण आगे बढ़ने के साथ ही सरकार पर लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है।

अखिलेश यादव ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के शिक्षक भर्ती मामले को लेकर योगी सरकार पर बड़े आरोप लगाये।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई यूपी सरकार ने कोई शिक्षक भर्ती नहीं की। यदि हुई भी होगी तो यहां के 69 हजार शिक्षक इसके बारे में जानते होंगे। ये शिक्षक कई सालों से अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन इनके साथ आज तक न्याय नहीं हुआ। 

अखिलेश ने कहा कहा है कि ये चुनाव संविधान और देश बचाने को लेकर हो रहा है। यदि जान और संविधान दोनों बचाना है तो भाजपा का सफाया करें।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर किसानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने चुनाव को समुद्र मंथन की तरह संविधान मंथन बताया और कहा कि आपको और हमको अपना और आने वाली पीढ़ी का भविष्य बचाना है तो हाल में भाजपा को उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के डबल इंजन की होर्डिंग देखी होगी। एक इंजन तो उसमें पहले से ही गायब है।

अखिलेश रविवार को शहर के मौरंग मंडी के मैदान में इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन सरकार बनने पर किसानों को आटा और मोबाइल के लिए डाटा फ्री होगा। 4 साल की अग्नि वीर वाली नौकरी की व्यवस्था खत्म कर पक्की नौकरी देंगे। किसानों का कर्ज माफ करेंगे। 

इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, कांग्रेस के पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह को विधायक फरीद महफूज किदवई, गौरव रावत, सुरेश यादव समय तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version