Site icon Hindi Dynamite News

तमिलनाडु दौरे पर अखिलेश यादव, कहा- बेहतरीन काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के कामकाज की सराहना की है। पूरी खबर डाइनामाइटन न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तमिलनाडु दौरे पर अखिलेश यादव, कहा- बेहतरीन काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

चेन्नई: मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन तमिलनाडु के विकास के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। यह बात बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही।

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (बायें)

वे डीएमके नेता एम.के. स्टालिन के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर चेन्नई में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चेन्नई के नंदनम वाईएमसीए ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएमके सरकार ने सत्ता संभालने के एक साल के भीतर लाखों लोगों को बिजली कनेक्शन मुहैया कराया है। उनका जीवन संघर्षों से भरा है और वे गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।

इस समारोह में कई अन्य दलों के नेता भी चेन्नई पहुंचे। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला शामिल हैं।

इससे पहले चेन्नई एअरपोर्ट पहुंचने पर अखिलेश यादव का समाजवादी पार्टी की तमिलनाडु इकाई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
 

Exit mobile version