Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर साधा निशाना, बसपा के नेता सपा में हुए शामिल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ के सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया है। जिसमें उन्होनें सरकार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही आज बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दयाराम पाल सपा में शामिल हुए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर साधा निशाना, बसपा के नेता सपा में हुए शामिल

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में प्रेस वार्ता को संबोधित किया है। इसमें उन्होनें सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही आज बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दयाराम पाल सपा में शामिल हुये हैं। जानें इस प्रेस वार्ता से जुड़ी खास बातें:-

1. अखिलेश यादव ने कहा- आज हमारे साथ बहुत बड़े नेता और समाज में परिवर्तन लाने के लिए काम करने वाले, बीएसपी के आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले, वरिष्ठ नेता दयाराम पाल को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। वो समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं उनका हार्दिक स्वागत भी करता हूं।

2. बलिया से आने वाले बीएसपी के वरिष्ठ नेता मिठाई लाल भारती जी का भी स्वागत करता हूं।

3. हाल ही में मैं एक मैच देख रहा था जिसमें खिलाड़ी ने मैच देखा तो उसका नाम शेफर्ड बिरादरी से आने वाले व्यक्ति के तौर पर बोला गया। शायद इसे और लोग अन्य तरीके से देख सकते हैं – अखिलेश यादव

4. जो सपना देखा था डॉ, अंबेडकर जी ने लोहिया जी ने कांशीराम जी ने उसे हम मिल कर पूरा करेंगे- अखिलेश यादव

5. आज कई चीजों पर बहस हो सकती है लेकिन गांव में रहने वाले लोग अपमानित हो रहे हैं। देश और प्रदेश सही दिशा में नहीं जा रहा है- अखिलेश यादव

6. जो तरक्की का रास्ता हमने मिल कर बनाया था उसे हम जरूर पूरा करेंगे- अखिलेश यादव

7. हमारे समाज की खूबसूरती है कि हम अलग-अलग धर्म और जाती के लोग साथ मिलकर प्यार से रहते हैं। ये हमार देश की अच्छाई है -अखिलेश यादव

8. सरकार के ढाई साल कल पूरे हुए लेकिन मुकदमें 2 साल पहले तक क्यों नहीं लिखे गए।हमारा सवाल ये है? -अखिलेश यादव 

नोटबंदी के समय बैंक में जन्मे बच्चे के साथ अखिलेश यादव

9. अर्थव्यवस्था को तेज करने के लिए हमारा फॉर्मुला आप जानते हैं  'डबल का स्पीड. ट्रिपल द इकॉनमी'- अखिलेश यादव

10. गोमती रिवर फ्रंट को हमने सबसे तेज रफ्तार से बनाया है- अखिलेश यादव

11. आप लोग हमें कहते है कि सपा में बहुत परिवारवाद है, हम पर आरोप लगता है लेकिन हमारे परिवार में लोकतंत्र है। हमारा परिवार एक है परिवार कहां अलग है। जो जिस विचारधारा में जाना चाहे जा सकता है- अखिलेश यादव

12. सरकार को गोमती या कोई भी नदी साफ करने की चिंता नहीं। चुनाव आते ही इनके लिए गंगा फिर से मां और गाय माता हो जाएगी -अखिलेश यादव

Exit mobile version