Akhilesh And Dimple: अखिलेश के प्रति युवाओं की ये दिवानगी देख हो कोई हुआ दंग

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के प्रति करहल की जनसभा में कुछ युवाओं ने अलग तरीके से अपनी दीवानगी जतायी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2024, 7:58 PM IST

मैनपुरी: चुनावी सरगर्मियों के बीच अक्सर कई सियासी रंग-रूप देखने को मिलते हैं। लेकिन मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये प्रचार के दौरान पूरी फिजाएं बदली हुईं नजर आईं। यहां कुछ युवाओं में गजब का जोश देखने के मिला।

करहल में पार्टी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के प्रति युवाओं में जो जोश, जुनून और दिवानगी देखने को मिली, वो अक्सर किसी नेता के प्रति कम ही दिखा करती है।  

जनसभा में पहुंचे कुछ युवाओं ने अपने सीने पर अखिलेश यादव का टैटू उकेरा हुआ था। किसी ने दाएं तो किसी ने दिल धड़कने वाले बाएं स्थान पर अखिलेश का खूबसूरत और मनमोहक चित्र उकेरा था।

अखिलेश के प्रति इनकी दिवानगी

इन टैटुओं के अलावा अखिलेश के प्रति इनकी दिवानगी तब और भी सर चढ़कर बोलने लगी, जब ये अपने प्रिय नेता के पक्ष में चाचा चाचा जय अखिलेश के नारे लगाने लगे।

इन्ही युवाओं के बीच हाथ में सपा का झंडा लिये चर्चित नन्हा नवरत्न भी शामिल था, जिसे अखिलेश का जबरा फैन कहा जाता है। अखिलेश के जयकारे के साथ नवरत्न तेजू चाचा जिंदाबाद के भी नारे लगाता दिखा। अखिलेश के इन सभी दिवानों ने जनसभा में पहुंचे सभी लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर खींचा।

खास बात ये कि इस जनसभा में अखिलेश और डिंपल यादव दोनों ही एक साथ मंच पर विराजमान थे और लाजमी है कि इनको भी इनके इन दिवानों ने गदगद किया होगा। बहरहाल, अखिलेश के प्रति इन युवाओं की दिवानगी चर्चाओं में आ गई है।

Published : 
  • 15 November 2024, 7:58 PM IST