अकबरूद्दीन: कश्मीर मसला उठाने से पाकिस्तान का स्तर और गिरेगा

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने कहा है कि अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पाकिस्तान अगर कश्मीर मसले को उठाता है तो उसका स्तर और गिरेगा तथा इससे भारत की छवि में जोरदार सुधार होगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2019, 5:29 PM IST

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने कहा है कि अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पाकिस्तान अगर कश्मीर मसले को उठाता है तो उसका स्तर और गिरेगा तथा इससे भारत की छवि में जोरदार सुधार होगा।

यह भी पढ़ें: Iran पश्चिम एशिया में संघर्ष नहीं चाहते

अकबरूद्दीन से गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में जब यह पूछा गया कि क्या महासभा के आगामी सत्र में उन्हें कश्मीर मसला उठाए जाने की उम्मीद है और अगर ऐसा होता है तो भारत इससे कैसे निपटेगा, इस पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मसले को उठाकर और नीचे गिरेगा तथा इसका फायदा भारत को मिलेगा। (वार्ता)

Published : 
  • 21 September 2019, 5:29 PM IST