Site icon Hindi Dynamite News

Akash Deep: टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में आकाश दीप को दिया मौका

टीम इंडिया ने RCB के गेंदबाज को चेन्नई टेस्ट में मौका दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Akash Deep: टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में आकाश दीप को दिया मौका

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और चेन्नई (Chennai) में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया (Team India) को बल्लेबाजी का मौका दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा थी और माना जा रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के साथ उतरेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित ने सभी को आश्चर्य में डालते हुए कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया और उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) पर भरोसा जताया है।

कोच के साथ आकाश दीप

आकाश दीप ने बनाई जगह 
बंगाल के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश दीप को दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में शानदार गेंदबाजी के कारण चेन्नई टेस्ट के लिए स्क्वाड में जगह दी गई थी। माना जा रहा था कि दो तेज गेंदबाज ही खेलेंगे और जसप्रीत बुमराह के साथ मोहममद सिराज के होने के कारण आकाश दीप को बाहर बैठना पड़ेगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले ही मुकाबले में खेलने का मौका मिल गया।

आकाश ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए इंडिया बी के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लिया था और कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे। इस तरह उन्होंने टेस्ट टीम में जगह के लिए अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की थी।

इंग्लैंड के खिलाफ किया डेब्यू
आकाश दीप को इसी साल अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने का मौका मिला था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। अपने डेब्यू टेस्ट में आकाश ने तीन विकेट चटकाए थे। वहीं, घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है।

आकाश दीप ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 32 मैच में 22.86 की औसत से 116 विकेट झटके हैं। इस दौरान 5 बार में पांच विकेट और 1 बार 10 विकेट भी झटके हैं।गेंदबाजी के अलावा आकाश के पास बल्लेबाजी में भी बड़े हिट लगाने की क्षमता है।

Exit mobile version