Site icon Hindi Dynamite News

Sports: गंभीर के गांगुली और धोनी के बीच तुलना से असहमत दिखे आकाश चोपड़ा, कहा..

भारत के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने हाल ही में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की कप्तानी की तुलना की थी। जिस पर पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने असहमति जताई है। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports: गंभीर के गांगुली और धोनी के बीच तुलना से असहमत दिखे आकाश चोपड़ा, कहा..

नई दिल्लीः भारत के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने हाल ही में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की कप्तानी की तुलना करते हुए कहा था कि धोनी कप्तान रहते काफी भाग्यशाली रहे कि उन्हें बेहतरीन टीम मिली। गंभीर के इस बयान पर पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने असहमती जताई है।

भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि वह टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच किए तुलना से सहमत नहीं है।

आकाश ने कहा कि वह गंभीर की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि गांगुली ने धोनी की तुलना में टीम में ज्यादा मैच जिताने वाले खिलाड़ी तैयार किए थे। उन्होंने कहा कि धोनी ने बेहतरीन तरीके से टीम बनायी और 2017 में कप्तानी छोड़ने के बाद उस टीम को कप्तान विराट कोहली को सौंपी।

Exit mobile version