नए परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष बनें बार्क के निदेशक एके मोहंती, जानिये उनके बारे में

जाने-माने भौतिक विज्ञानी और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) के निदेशक अजीत कुमार मोहंती को परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग (एईडी) के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। मोहंती ने के. एन. व्यास की जगह ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2023, 3:55 PM IST

नयी दिल्ली: जाने-माने भौतिक विज्ञानी और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) के निदेशक अजीत कुमार मोहंती को परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग (एईडी) के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। मोहंती ने के. एन. व्यास की जगह ली।

शनिवार देर रात जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ अजीत कुमार मोहंती को परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव और परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष के रूप में 66 वर्ष की आयु तक यानी 10 अक्टूबर 2025 तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।”

मोहंती को बार्क के निदेशक के रूप में मार्च 2019 में नियुक्त किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ओडिशा में 1959 में जन्मे मोहंती ने 1979 में बारीपदा के एमपीसी कॉलेज से भौतिकी (ऑनर्स) में स्नातक और कटक के रेवेनशॉ कॉलेज से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की।

वे 1983 में बार्क प्रशिक्षण स्कूल के 26वें बैच से स्नातक करने के बाद बार्क के परमाणु भौतिकी प्रभाग में नियुक्त हुए। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से मानद उपाधि प्राप्त की।

Published : 
  • 30 April 2023, 3:55 PM IST