Site icon Hindi Dynamite News

अजमेर: सोशल मीडिया के जरिए जान-पहचान कर नाबालिग से गैंगरेप, एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

राजस्थान के अजमेर में नाबालिग की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अजमेर: सोशल मीडिया के जरिए जान-पहचान कर नाबालिग से गैंगरेप, एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अजमेर में नाबालिग की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने एक लड़के को निरुद्ध किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीड़िता से आरोपी ने इंस्टाग्राम पर जान पहचान की। इसके बाद उसकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली। फिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से कई बार दुष्कर्म किया।

इस मामले में एसपी देवेंद्र बिश्नोई का कहना है कि आरोपी की पहचान अजमेर के रहने वाले इरफान के रूप में हुई है। पीड़िता की सहेली ने आरोपी से मुलाकात करवाई और बाद में दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक दूसरे के साथ साझा कर लिए। 

शातिर आरोपी ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पीड़िता को बहला फुसलाकर उसके अश्लील फोटो मंगवा लिए। 

पीड़ित से की धमकी देकर पैसों की डिमांड

इस मामले में पुलिस को पता चला कि आरोपी पीड़ित नाबालिग की फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इसके अलावा फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड करने लगा। 

उसने पीड़िता से कई बार रुपए भी ऐंठे। पीड़िता बार-बार ऐसा होने पर परेशान होकर उसने यह पूरी आप बीती अपने पिता को बताई। पीड़िता के पिता ने किश्चयगंज थाने में पूरे मामले को लेकर शिकायत दी। 

आरोपीयों की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्त में ले लिया। अजमेर पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है, कि इस रैप कांड में अन्य आरोपी भी शामिल है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version