Site icon Hindi Dynamite News

एसीबी की टीम ने भीलवाड़ा आरटीओ इंस्पेक्टर और 4 अन्य कार्मिकों को चेकिंग स्पॉट से किया डिटेन

अजमेर एसीबी की टीम ने भीलवाड़ा आरटीओ इंस्पेक्टर और 4 अन्य कार्मिकों को चेकिंग स्पॉट से डिटेन किया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एसीबी की टीम ने भीलवाड़ा आरटीओ इंस्पेक्टर और 4 अन्य कार्मिकों को चेकिंग स्पॉट से किया डिटेन

भीलवाड़ा: जिले में परिवहन विभाग में अवैध वसूली की शिकायतों के बाद मंगलवार शाम को अजमेर ACB की टीम ने भीलवाड़ा में कार्रवाई को अंजाम दिया। अजमेर एसीबी की टीम ने भीलवाड़ा आरटीओ इंस्पेक्टर और 4 अन्य कार्मिकों को चेकिंग स्पॉट से डिटेन कर लिया। सभी 5 लोगों को पूछताछ के लिए टीम भीलवाड़ा के पुर थाने लेकर पहुंची। आरटीओ टीम से एसीबी को 1 लाख 47 हजार 400 रुपये बरामद हुए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एसीबी अजमेर के एडिशनल एसपी भाग चंद मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा-चित्तौड़ हाईवे पर परिवहन विभाग की फ्लाइंग टीम की ओर से वाहन चालकों से अवैध वसूली किये जाने की शिकायत एसीबी मुख्यालय को मिली थी। इसके बाद मंगलवार दोपहर एसीबी के महानिदेशक एसपी मीणा के निर्देशन में टीम भीलवाड़ा में पुर बाइपास स्थित हजारी खेड़ा एरिया में पहुंची। यहां परिवहन विभाग की फ्लाइंग टीम वाहनों की चेकिंग करती मिली।

इस टीम में इंस्पेक्टर महेश पारीक सहित 4 संविदाकर्मी शामिल थे। वे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मौके पर उनकी कार की तलाशी ली गई। इसमें 1.47 लाख रुपए मिले। कैश अवैध रूप से वाहन चालकों से वसूल किया गया है या चालान की राशि है, इसकी जांच की जा रही है।
 

Exit mobile version