राजामौली की RRR में बिना फीस लिए काम करेंगे अजय देवगन, जानिए क्या है वजह

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के लिये कोई फीस नहीं लेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2020, 11:17 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर के लिये कोई फीस नहीं लेंगे। अजय देवगन जल्द ही एस.एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर’ में काम करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि अजय इस फिल्म के लिए कोई फीस चार्ज नहीं करेंगे। अजय को ऑफर की गई फीस जूनियर एनटीआर और राम चरण की फीस के आसपास बताई जा रही है। जब अजय ने फीस लेने से मना कर दिया तो निर्माताओं ने उन्हें वास्तविक फीस ऑफर की और अजय ने वो फीस भी नहीं ली।

यह भी पढ़ें: वेब सीरिज में काम करेंगी बॅालीवुड की दबंग गर्ल

अजय देवगन ने साफ कहा कि वह सिर्फ दोस्ती के लिए इस फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आएंगे। आरआरआर को दुनिया भर में एक साथ दस भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अजय देवगन के अलावा आलिया भट्ट भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित है। फिल्म अगले वर्ष आठ जनवरी को रिलीज होगी। (वार्ता) 

Published : 
  • 7 February 2020, 11:17 AM IST