Share Market Update: एयरटेल के बल पर शेयर बाजार बढ़त में

एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के तिमाही परिणा से उत्साहित निवेशकों के लिवाली के बल पर शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये मंगलवार को बढ़त बनाने में सफल रहा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2020, 7:25 PM IST

मुंबई: एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के तिमाही परिणामाें से उत्साहित निवेशकों के लिवाली के बल पर शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये मंगलवार को बढ़त बनाने में सफल रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 167.19 अंक बढ़कर 10196217 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 55.85 अंक की बढ़त लेकर 8879.10 अंक पर रहा। बीएसई में मझौली कंपनियों में जहां लिवाली हुयी वहीं छोटी कंपनियों में बिकवाली देखी गयी। इससे बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत बढ़कर 11112.13 अंक पर और स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत टूटकर 10355.18 अंक पर रहा।

बीएसई में अधिकांश समूहों में तेजी रही। एयरटेल में हुयी लिवाली के बल पर टेलीकॉम में सबसे अधिक 10.41 प्रतिशत, टेक 2.49 प्रतिशत और पावर 2.26 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि सी जी 1.38 प्रतिशत और एनर्जी 1.38 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बीएसई में कुल 2460 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1262 बढ़त में और 1030 गिरावट में रहे जबकि 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार बढ़त में साथ खुले जबकि एशियाई बाजार हरे निशान में और यूरोपीय बाजार लाल निशान में रहे। जापान का निक्केई 1.49 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.89 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया को कोस्पी 2.25 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.81 प्रतिशत की बढ़त में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.79 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.95 प्रतिशत की गिरावट में रहा। (वार्ता)

Published : 
  • 19 May 2020, 7:25 PM IST