21अक्टूबर को दिल्ली हाफ मैराथन में खिताब बचाने उतरेंगे गोपी और रावत

राजधानी में 21 अक्टूबर को विश्व की सबसे प्रतिष्ठित हाफ मैराथनों में से एक- एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन होगा। इस मैराथन में चैम्पियन नितेंद्र सिंह रावत व गोपी अपना खिताब बचाने उतरेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 October 2018, 10:06 AM IST

नई दिल्ली: विश्व की सबसे प्रतिष्ठित हाफ मैराथनों में से एक- एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन 21 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस मैराथन में चैम्पियन नितेंद्र सिंह रावत व गोपी अपना खिताब बचाने उतरेंगे। 

यह भी पढ़ें: सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल

 

भारतीय दल में कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है क्योंकि गोपी और रावत के अलावा पिछले साल तीसरे स्थान पर रहे अविनाश साबले भी भारतीयों में शीर्ष पर आने की कोशिश करेंगे। 

यह भी पढ़ें: 18 की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

वहीं महिलाओं में संजीवनी जाधव और मोनिका अठारे भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। दो लाख 80 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाली यह मैराथन पांच वर्गो में आयोजित किया जा रहा है। इनमें हाथ मैराथन (एलीट एमेच्योर), ग्रेट दिल्ली रन, 10 किलोमीटर रन, सीनियर सिटीजन और चैम्पियंस विथ डिसएबिलीटी शामिल हैं। 

Published : 
  • 11 October 2018, 10:06 AM IST

No related posts found.