AIADMK Row: तमिलनाडु में घमासान, पार्टी पर वर्चस्व को लेकर पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी के समर्थकों में भिड़ंत, आगजनी, जानिये ये बड़े अपडेट

तमिलनाडु में AIADMK पर वर्चस्व को लेकर पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी के समर्थकों में भिड़ंत हो गई। दो गुटों में बवाल के बीच AIADMK कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया गया और हंगामे के साथ आगजनी की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2022, 11:31 AM IST

चेन्नई: तमिलनाडु में राजनीतिक हलचल तेज हो गया है। मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके में घमासान मचा है। AIADMK पर अपने वर्चस्व को लेकर पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी के समर्थकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों गुटों ने जमकर बवाल काटा। पन्नीरसेल्वम समर्थकों ने पलानीस्वामी के नेतृत्व में पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक से पहले AIADMK कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया और जमकर हंगामा किया।

इससे पहले अन्नाद्रमुक की आम परिषद और कार्यकारी समिति की बैठक खिलाफ पन्नीरसेल्वम समर्थकों ने कोर्ट में आर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

AIADMK नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी पार्टी की जनरल काउंसिल बैठक आयोजित की गई थी. लेकिन बैठक में पन्नीरसेल्वम के समर्थकों ने पहुंच जमकर उत्पात मचाया। पन्नीरसेल्वम के समर्थकों जमकर नारेबाजी की। वहीं, पलानीस्वामी के नेतृत्व में पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक से पहले AIADMK कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया गया।

Published : 
  • 11 July 2022, 11:31 AM IST