Site icon Hindi Dynamite News

Triple Murder: आगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, घर में मिले मां-बाप और बेटे के अधजले शव, क्षेत्र में दहशत

आगरा के एक घर से मां-बाप और बेटे की जली हुई लाश बरामद की गयी। हत्या के बाद तीनों को जलाने का प्रयास किया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Triple Murder: आगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, घर में मिले मां-बाप और बेटे के अधजले शव, क्षेत्र में दहशत

आगरा: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला किशनलाल में एक ही परिवार के तीन लोगों लाकी घर के अंदर हत्या कर दी गयी।  घर के अंदर से मां-बाप और बेटे की जली हुई लाश बरामद की गयी। हत्या के बाद तीनों शवों को जलाने का प्रयास किया गया। इस घटना से यहां हड़कंप मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वह जल्दी ही मामले का अनावरण करेगी।

मौके पर जांच में जुटे आलाअधिकारी

जानकारी के मुताबिक एत्माद्दौला क्षेत्र में स्थित एक घर के अंदर परिवार के तीन सदस्यों की लाश बंद कमरे से बरामद की गयी। गृह स्वामी रामवीर के हाथ और पैर टेप से बंधे हुए पाये गये हैं। उनके साथ ही उनकी पत्नी मीरा देवी और बेटे बबलू के जले शव भी कमरे से बरामद किये गये। अंदेशा जताया जा रहा है कि परिवार के तीनों सदस्यों को मारने के बाद जला दिया गया। 

मृतक रामवीर घर के पास ही परचून की दुकान चलाते थे। उनकी पत्नी मीरा देवी और बेटा बबलू भी सभी लोग एक ही साथ घर में रहते थे। सोमवार सुबह पड़ोसे के लोग जब रामवीर के घर गये तो उन्होंने तीनों के शव कमरे में पड़े देखे, जिससे वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

रामवीर के पड़ोसियों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। अन्य बड़े अधिकारियों को भी मामले की सूचना दी गयी है। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
 

Exit mobile version