Agra Lucknow Expressway Accident: फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 87 घायल

यूपी के फिरोजाबाद में बुधवार रात को भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2024, 12:55 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के थाना नगला खगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक टूरिस्ट बस बालू के ट्रक से टकरा गई। जिससे बस चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार 87 से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को सैफई व शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना थाना नगला खगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के पिलर-59 के पास की है।

जानकारी के अनुसार एक टूरिस्ट बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी। जिसमें करीब 150 यात्री सवार थे। इस दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बालू के ट्रक ने टूरिस्ट बस के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 87 लोग घायल हो गए।

बता दें कि बस में 150 लोग यात्रा कर रहे थे। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने सभी घायलों को सैफई और शिकोहाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने से यह हादसा हो गया। पुलिस ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 25 July 2024, 12:55 PM IST