आगरा: पति-पत्नी ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या, बिस्तर पर सोता मिला डेढ़ साल का अनाथ

आगरा: जनपद के बाह में घरेलू कलह के चलते पति-पत्नी अपने डेढ़ साल के बच्चे को बिस्तर पर सोता हुआ छोड़कर फंदे से लटक गए। परिजन जब सुबह उनके कमरे में पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2024, 1:08 PM IST

आगरा: जनपद के बाह में घरेलू कलह के चलते पति-पत्नी अपने डेढ़ साल के बच्चे को बिस्तर पर सोता हुआ छोड़कर फंदे से लटक गए। परिजन जब सुबह उनके कमरे में पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खेड़ा राठौर के नंदगवां के रहने वाले सुरजीत (26) की शादी चार साल पहले निबोहरा के नंदपुरा की रहने वाली राधा के साथ हुई थी। उनका डेढ़ साल का बच्चा कार्तिक है। 

दंपति ने घरेलू कलह के चलते एक ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजन जब सबमर्सिबल चलाने के लिए गए तो दोनों के शव फांसी पर लटके हुए मिले। 

परिजनों ने दोनों के शवों को फंदे से उतारा और आनन फानन में जैतपुर के अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में दोनों के बीच झगड़ा होने की बात सामने आ रही है।

क्षेत्र में दोनों की मौत की खबर पहुंचने के बाद शोक की लहर फैल गई। दोनों की मौत के बाद इलाके का बाजार भी बंद रखा गया।      

Published : 
  • 29 June 2024, 1:08 PM IST