Site icon Hindi Dynamite News

Agniveer Soldiers: हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को दी बड़ी सौगात, की ये बड़ी घोषणाएं

हरियाणा सरकार ने बुधवार को अग्निवीर सैनिकों के लिए बड़ी घोषणा की हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Agniveer Soldiers: हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को दी बड़ी सौगात, की ये बड़ी घोषणाएं

चंडीगढ़: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार को अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एलान किया है कि अग्निवीरों को प्रदेश में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, सैनी सरकार ने अग्निवीरों को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन देने की भी घोषणा की है। राज्य सरकार द्वारा इस निर्णय के पीछे अहम वजहें मानी जा रही हैं। दरअसल हरियाणा में बड़ी संख्या में युवा सेना की तैयारी करते हैं और देश में अपनी सेवाएं देते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में अग्निवीरों को प्रदेश में नौकरियों में भर्ती में छूट मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को पुलिस कांस्टेबल, माइनिंग, गार्ड, जेल गार्ड और एसपीओ की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। ग्रुप सी में तीन वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी। ग्रुप बी में पांच प्रतिशत ग्रुप ए में एक प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। 

नायब सिंह सैनी ने कहा कि अग्निवीर सैनिकों को 500000 तक बिना ब्याज का लोन दिया जाएगा। सरकार अग्निवीर सैनिकों को यातायात दुर्घटना में घायल होने पर मुआवजा देगी। सड़क दुर्घटना में घायलों का पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी। इसके लिए हर जिले में कमेटी का गठन किया गया है। अगर पीड़ित की मौत हो जाती है तो परिजनों को मुआवजा मिलेगा। 

इसके अलावा सीएम सैनी ने कहा कि यदि कोई अग्निवीर अपना उद्यम स्थापित करेगा तो उसमे पांच लाख तक कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा। अग्निवीरों को आर्म्ड लाइसेंस दिया जाएगा।

Exit mobile version