सिसवा में अभिकर्ता की बाइक डाकघर के सामने से चोरो ने उड़ाई

सिसवा में अभिकर्ता की बाइक पोस्ट आफिस के सामने से चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2024, 3:44 PM IST

महराजगंज: स्थानीय उप डाकघर मे कार्यरत अभिकर्ता की कार्यालय के सामने खड़ी एक बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना अंतर्गत बरवां द्वारिका निवासी प्रेमचन्द्र ने पुलिस को दिये तहरीर मे कहा है कि वह स्थानीय उप डाकघर मे अभिकर्ता के रुप में कार्यरत है।

द्वारिका प्रतिदिन की तरह अपनी मोटर साइकिल कार्यालय के बाहर खड़ी कर आफिस के अन्दर गए थे कुछ देर बाद वापस आये उन्होंने देखा की उनकी  बाइक वहां नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। इस संदर्भ मे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि बाइक की तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 25 April 2024, 3:44 PM IST