नई दिल्लीः आज साल का दूसरा चंद्रग्रहण लग रहा है। ये चंद्र ग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका सहित भारत में भी दिखाई देगा। ग्रहण के दौरान थोड़ी बहुत सावधानियां रखनी चाहिए।
भारत में ये ग्रहण रात में 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और रात में 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा। ये चंद्र ग्रहण ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन लग रहा है। इस ग्रहण की खास बात ये है कि इसमें किसी तरह का सूतक नहीं लगेगा, क्योंकि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार उपछाया चंद्र ग्रहण को ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता है।
हालांकि इस समय में कई ऐसे काम हैं जो नहीं करने चाहिए। हो सके तो सोने से बचें और ओम ध्वनि का ध्यान करें।

