Rahul Gandhi New Look: ब्रिटेन पहुंचे राहुल गांधी, नजर आये नये ‘लुक’ में, देखिये खास तस्वीरें

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन पहुंचने के बाद नए ‘लुक’ में नजर आए हैं। अब उन्होंने अपनी दाढ़ी और सिर के बाल छोटे करा लिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2023, 4:17 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन पहुंचने के बाद नए 'लुक' में नजर आए हैं। अब उन्होंने अपनी दाढ़ी और सिर के बाल छोटे करा लिए हैं।

राहुल गांधी एक सप्ताह के दौरे पर मंगलवार को लंदन पहुंचे। उन्हें कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने समेत कुछ कार्यक्रमों में शामिल होना है।

कई कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने राहुल गांधी के नए लुक की तस्वीर ट्विटर पर साझा की। राहुल गांधी लंदन में एक कार्यक्रम में सूट और टाई पहने भी नजर आए।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने दाढ़ी और सिर के बाल बढ़ा लिए थे। उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी को लेकर राजनीतिक टिप्पणियां हुईं थीं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दावा किया था कि राहुल गांधी दाढ़ी में इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन की तरह दिख रहे हैं।

Published : 
  • 1 March 2023, 4:17 PM IST