Site icon Hindi Dynamite News

ईडी की पूछताछ खत्म होने के बाद कैलाश गहलोत ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ईडी की पूछताछ खत्म होने के बाद कैलाश गहलोत ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत को ईडी ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि "मुझसे करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ हुई।'' जो भी सवाल ईडी ने पूछे उनके जवाब सही तरीके से दिए। सीएम केजरीवाल के सामने बैठाकर सवाल नहीं पूछे गए। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शराब घाटोला मामले में ईडी ने कैलाश गहलोत को समन भेजा गया था। कैलाश गहलोत 11 बजे के बाद ईडी ऑफिस पहुंचे थे जहां उनसे पूछताछ की गई थी।

ईडी का कैलाश गहलोत को यह दूसरा सम्मन था। पहला सम्मन विधानसभा सत्र के दौरान आया था। ईडी ने शराब नीति के ड्राफ्ट को तैयार करने में उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की। उन्होंने कहा कि, ईडी अगर बुलाएगी तो मैं आगे भी आऊंगा।

गहलोत ने यह भी कहा कि, ''मैं मंत्रियों के समूह (GOM) का हिस्सा था। मुझे आतिशी के गोवा चुनाव प्रभारी होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।'

कैलाश गहलोत ने बताया कि जो आरोप लगे हैं मैं नहीं जानता की वो कितने सही है। लेकिन हमने सवालों के जवाब बेहतर तरीके से दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी सवाल ईडी ने पूछे उनके जवाब दिए गए। सीएम केजरीवाल के सामने बैठाकर सवाल नहीं पूछे गए। 

Exit mobile version