Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: जद्दोजहद के बीच 62 करोड़ का बजट पास, जानिए क्या-क्या हुआ जिला पंचायत की बैठक में

महराजगंज जनपद में जिला पंचायत ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए करोड़ो का बजट पास किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj News: जद्दोजहद के बीच 62 करोड़ का बजट पास, जानिए क्या-क्या हुआ जिला पंचायत की बैठक में

महराजगंज: जिला पंचायत सभागार में बुधवार को विकास कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक की कार्यवाही अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में कार्यवाही की पुष्टि के उपरान्त विकास कार्यों पर चर्चा हुयी जिसमें पीडब्लूडी, आरईएस, जल निगम, बेसिक शिक्षा, सिचाई विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से जन समस्याओं पर चर्चा की गयी। विभागीय अधिकारियों द्वारा सदस्यों के प्रश्नों का जवाब दिया गया।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित आय-व्ययक प्रस्तुत किया गया, जिसमें सरकार से प्राप्त अनुदान एवं कर व शुल्क आदि से प्राप्त आय के सापेक्ष वेतन, भत्ते एवं निर्माण कार्यों आदि पर व्यय हेत ₹80,29,90,342.00 का प्रावधान किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु विभिन्न आय-व्यय के मदों के लिये ₹ 62,25,07,556.00 का बजट प्रस्तावित किया गया, जिसे परिषद द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।

शासकीय अनुदानों की अनुपूरक कार्ययोजना वर्ष 2024-25 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु शासकीय अनुदानों पंचम राज्य वित्त, 15वां वित्त आयोग (टाइड एवं अनटाइड) एवं जिला निधि की वार्षिक कार्ययोजना जिला पंचायत बोर्ड द्वारा सर्वसम्मत से स्वीकृत किया गया।

करदाता सूची वर्ष 2024-25 जिला पंचायत बोर्ड द्वारा सर्वसम्मत से स्वीकृत किया गया। मनरेगा के लेबर बजट 68.002 लाख मानव दिवस के सापेक्ष मु0-268.609 करोड़ सदन द्वारा सर्वसम्मत से स्वीकृत किया गया।

बैठक में विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अधिकारी अनुराज जैन, जिला पंचायत परिषद के सदस्यगण एवं जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version