Site icon Hindi Dynamite News

फिल्म की टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू’टाइगर 3′

मुंबई: फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ (वाईआरएफ) ने दीपावली पर रिलीज होने वाली सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' की टिकटों की अग्रिम बुकिंग रविवार को शुरू कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फिल्म की टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू’टाइगर 3′

मुंबई: फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ (वाईआरएफ) ने दीपावली पर रिलीज होने वाली सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' की टिकटों की अग्रिम बुकिंग रविवार को शुरू कर दी।

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वाईआरएफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा,''उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 'टाइगर 3' के आने में एक सप्ताह का वक्त बचा है। फिल्म 12 दिसंबर यानी रविवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो गई है। अभी बुक करें।''

उसने पहले बताया था कि देशभर में 'टाइगर 3' के लिए शो सुबह सात बजे से शुरू होंगे।

'टाइगर 3' में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' से आगे की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म वाईआरएफ के ‘स्पाई यूनिवर्स’ (जासूसों की दुनिया) की पांचवीं फिल्म है जिसकी परिकल्पना बैनर के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने की है।

Exit mobile version