घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के महाराजगंज कुशीनगर बॉर्डर पर ग्राम सभा बिरैची के पास नदी से नाव के जरिये अवैध खनन हो रहा था।
इसकी सूचना किसी ने घुघली पुलिस को दे दी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खनन अधिकारी को साथ लेकर घुघली थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गये।
देखा कि नदी में एक नाव मौके पर खड़ी मिली। जिस पर खनन का अवैध बालू लोड था।
मौके पर पहुंचने से पहले ही खनन माफिया वहां से नदी पार कर कुशीनगर जनपद की तरफ भाग निकले।
पुलिस द्वारा गांव वालों के सहयोग से नाव को खींचकर जेसीबी से तुड़वा दिया गया।
इस सम्बन्ध मे घुघली थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी अजीत कुमार की टीम के साथ छापेमारी की गई जिस दौरान ग्राम बिरैची थाना घुघली पहुंचे तो नदी की सीमा पर नदी में एक नाव मौके पर खड़ी मिली जिस पर खनन का अवैध बालू लोड था।
मौके के पहुचने से पहले ही खनन माफिया वहां से नदी पार कर कुशीनगर जनपद की तरफ भाग गए।
पुलिस द्वारा गांव वालों के सहयोग से नाव को खींचकर जेसीबी से तुड़वा दिया गया।
उक्त खनन के विरुद्ध अन्य नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।