महराजगंज: प्रेमी को जेल से निकलवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी नाबालिग प्रेमिका, पुलिस के छूटे पसीने….जानें पूरा मामला

यूपी के महाराजगंज में नाबालिग किशोरी अपनी अजीबो गरीब मांग लेकर टंकी पर चढ़ गई। जिसे काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2024, 4:34 PM IST

महराजगंज: प्रेमी को जेल से छुड़वाने को लेकर नाराज प्रेमिका पानी की टंकी पर चढ़ गई। उसको मनाने में लोग और पुलिस लगी हुई है।  जानकारी के अनुसार पुरैना थाने के अंतर्गत एक गांव निवासी एक लड़की कुछ दिनों पहले किसी लड़के के साथ भग गई थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लड़की के पिता ने पुरैना थाने में लड़के के खिलाफ 363, 376 और पॉक्सो के तहत  मुकदमा दर्ज करा जेल भिजवा दिया था। आज लड़की अपने किसी जानने वालो के साथ कोर्ट आई थी। 

इस दौरान नाराज होकर शिवनगर स्थित जलकल कार्यालय पानी की टंकी पर जा बैठी। देखते ही देखते लोगो कि भीड़ इकठ्ठा होने लगी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे नगर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर किसी तरह बातचीत कर के उतारने में सफल रहे।

Published : 
  • 11 July 2024, 4:34 PM IST