Actress Jaya Prada: एक्ट्रेस जया प्रदा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने घोषित किया फरार, जानिये पूरा मामला

अभिनेत्री से नेता बनी जया प्रदा की बढ़ी मुश्किलें बढ़ गई है। कोर्ट ने जया प्रदा को फरार घोषित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2024, 6:46 PM IST

नई दिल्ली:  फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जया प्रदा को फरार घोषित कर दिया। जया का सात समन जारी हो चुके थे लेकिन वह किसी भी समन पर पेश नहीं हुई, जिसके बाद कोर्ट ने ये सख्त रुख अपनाया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस को जया प्रदा को ढूंढकर अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं।

कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक को एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम बनाकर 6 मार्च 2024 को अदालत में पेश करने का सख्त निर्देश दिया है।

Published : 
  • 27 February 2024, 6:46 PM IST