Accident in Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की गई जान, जानिए पूरा अपडेट

शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को सुबह घने कोहरे के बीच ऑटोरिक्शा और टैंकर में हुई भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2024, 2:44 PM IST

शाहजहांपुर:  शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को सुबह घने कोहरे के बीच ऑटोरिक्शा और टैंकर में हुई भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के तहत सुगसुगी ग्राम के पास जलालाबाद की ओर जा रहे ऑटोरिक्शा को विपरीत दिशा से आ रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि इस घटना में ऑटो रिक्शा सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

मीणा ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Published : 
  • 25 January 2024, 2:44 PM IST