Site icon Hindi Dynamite News

Accident in UP: सोनभद्र में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से तीन लोगों की मौत

सोनभद्र जिले के अनपरा थाना इलाके में मिट्टी निकालते समय एक टीला ढहने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident in UP: सोनभद्र में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से तीन लोगों की मौत

सोनभद्र: जिले के अनपरा थाना इलाके में शनिवार को झींगुरदह हनुमान मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर मिट्टी निकालते समय एक टीला ढहने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: मिट्टी का टीले नीचे दबने से दो किसान भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित कुमार ने बताया कि झींगुरदह स्थित सफेद मिट्टी की पहाड़ी है जिसकी मिट्टी पुताई आदि कार्यों के लिए बहुत मुफीद है तथा दूर दूर से लोग वहां आते हैं और गृह कार्यों के लिए मिट्टी ले जाते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्‍होंने बताया कि ओबरा के बैरपुर टोला के कुछ लोग शनिवार को मिट्टी ले जाने के लिए आए थे और मिट्टी निकाल रहे थे उसी समय अचानक से मिट्टी की पहाड़ी ढह गयी और सभी उसमें दब गए ।

यह भी पढ़ें: नेताजी सुभाष प्लेस में सीवर खुदाई के दौरान मिट्टी की ढाह गिरी, मजदूर की मौत 

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना में रामेश्वरी देवी (40), शिवकुमारी (35) और रामसूरत (40) की मौत हो गयी । गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version