Site icon Hindi Dynamite News

Accident in UP: शाहजहांपुर में गिरा सबसे लंबा 2 किलोमीटर का पुल, ट्रैफिक डायवर्ट

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 2 किलोमीटर लंबा पुल भरभराकर गिर गया है। हालांकि इसमें कोई हताहत की खबर नहीं है। पुल के गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident in UP: शाहजहांपुर में गिरा सबसे लंबा 2 किलोमीटर का पुल, ट्रैफिक डायवर्ट

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर का सबसे लंबा 2 किलोमीटर लंबा ओवर ब्रिज कोलाघाट पुल सोमवार की सुबह अचानक भरभरा कर गिर गया।

ये हादसा सुबह लगभग 3:00 बजे हुआ है हालांकि इसमें किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है। थाना जलालाबाद के कोला इलाके में 11 साल पहले 2 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण किया गया था। यह पुल लगभग 11 साल पहले बनकर तैयार हुआ था। इस दौरान पुल से एक कार गुजर रही थी, जो बीच में ही फंस गई। बताया जा रहा है कि कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुल टूटने की वजह से शाहजहांपुर-बदायूं मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। 

पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी में गिर जाने से जलालाबाद जाने वाले लोगों को करीब 60 किमी का फेर खाकर अल्हागंज के रास्ते होकर जाना पड़ रहा है। बदायूं और दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन मिर्जापुर थाने से दो किलोमीटर आगे तारापुर तिराहे से फर्रुखाबाद रोड से अल्हागंज के रास्ते निकाल सकते हैं।

शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि कोलाघाट पुल 20-25 साल पुराना है। पहले एक पिलर धंस गया था, लेकिन अब वो फिर से नीचे चला गया है। टेक्निकल टीम अध्ययन कर रही है। प्रशासन ने कहा है कि तुरंत सर्वे कराया जाए, जिससे जल्द ही काम पूरा करवा कर इसकी कनेक्टिविटी को बहाल किया जा सके।

Exit mobile version