Site icon Hindi Dynamite News

Accident inTamil Nadu: कल्लाकुरिची में भीषण सड़क हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी

तमिलनाडू के कल्लाकुरिची में बुधवार सुबह भयंकर सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident inTamil Nadu: कल्लाकुरिची में भीषण सड़क हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी

कल्लाकुरिची: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा (Collided) गई।  जिससे 6 श्रद्धालुओं (Devotees) की मौत (Devotees) हो गई। वहीं हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा तमिलनाडु के कल्लाकुरिची (Kallakurichi, Tamil Nadu) का है। 

जानकारी के अनुसार हादसे की तेज आवाज और लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।  इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों के साथ मृतक का शव बाहर निकलकर अस्पताल भेजा।

दर्शन कर लौट रहे थे घर
हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के शिकार लोग तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में तिरुचेंदूर मुरुगन मंदिर के दर्शन करने आये थे। दर्शन करने के बाद सभी लोग अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में यह दुखद हादसा हो गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना सुबह के समय हुई और दुर्घटना के समय इलाके में भारी बारिश हो रही थी। हादसे के बाद दुर्घटना के शिकार लोग लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर लोगों का इलाज जारी है।

खबर अपडेट हो रही है…

Exit mobile version