Accident in Nagpur: नागपुर में कार की टक्कर से फूड डिलीवरी एजेंट की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक तेज रफ्तार कार ने फूड डिलीवरी एजेंट के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2025, 10:53 AM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक तेज रफ्तार कार ने फूड डिलीवरी एजेंट के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 22 वर्षीय फूड डिलीवरी एजेंट की मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, धंतोली थाना क्षेत्र के अजनी चौराहे पर सोमवार देर रात हुई इस घटना के बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

धंतोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पीड़ित पार्सल पहुंचाने के लिए मानेवाड़ा इलाके में जा रहे थे, तभी कार ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।

Published : 
  • 5 February 2025, 10:53 AM IST