Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Mau: मऊ में स्कूल बस और ट्रेलर की टक्कर, दर्जनों बच्चे घायल

मऊ जिले में हुई एक स्कूल बस और ट्रेलर की टक्कर में एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। स्कूल बस के ड्राइवर की हालत गंभीर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident in Mau: मऊ में स्कूल बस और ट्रेलर की टक्कर, दर्जनों बच्चे घायल

मऊ: जिले में हुई एक स्कूल बस और ट्रेलर की टक्कर में एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। स्कूल बस के ड्राइवर की हालत गंभीर है। स्कूल बस और ट्रेलर की ये टक्कर घोसी थानांतर्गत कल्याणपुर में रामलगन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास हुई।

कोपागंज के सनराइज स्कूल की बस और ट्रेलर के बीच हुई इस टक्कर की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया। आपको बता दें कि इस टक्कर में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को पीएचसी पर भेजा गया है।

Exit mobile version