Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Lucknow: टायर फटने से पलटी स्‍कूल वैन, छह बच्चे घायल, दो की हालत गंंभीर

राजधानी लखनऊ के अहिमामऊ चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक स्‍कूली वैन हादसे का शि‍कार हो गई। हादसे टायर फटने से हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident in Lucknow: टायर फटने से पलटी स्‍कूल वैन, छह बच्चे घायल, दो की हालत गंंभीर

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शहीद पथ पर शुक्रवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन का टायर फट गया। वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। वहीं, पीछे से आ रही थार के चालक का आगे चल रही वैन के अचानक पलटने से नियंत्रण बिगड़ गया और डिवाइडर पर कूद गया। वैन सवार छह बच्चे घायल हो गये जबकि थार चालक बाल-बाल बच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया। दो की हालत गंभीर देख मेदांता में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने जेसीबी की मदद से वैन और थार को रोड से हटवाकर आवागमन चालू कराया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार सुबह सीएमएस स्कूल की वैन खुर्दही बाजार इलाके से करीब दस बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी। प्लासियो के सामने करीब आठ वैन का टायर फट गया और वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसी बीच पीछे से आ रही थार भी बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में वैन सवार छह बच्चे घायल हो गये।

डाक्टरों ने किया रेफर 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ही कुछ दूरी पर स्थित लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां पर मौजूद डाक्टरों ने आराध्या व माही मौर्या की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। जिसके बाद दोनों छात्राओं को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि हादसे में घायल अन्य छात्र-छात्राओं नंदिनी (9), अर्थ कनौजिया (6) सार्थक शुक्ला व आशुतोष गुप्ता (15) का इलाज चल रहा है। सभी बच्चे सीएमएस गोमती नगर विस्तार ब्रांच के हैं।

सीएमएस ने जारी किया बयान

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के जन संपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने जारी किए गए बयान में कहा है कि आज सुबह 7 बजे एक (प्राइवेट) निजी वैन जो सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की नहीं थी आठ बच्चों को लेकर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर विस्तार आ रही थी। पीछे से किसी गाड़ी ने वैन को टक्कर मारी जिससे वैन असंतुलित हो कर पलट गई। मौके पर लोगों ने बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना का पता चलते ही ब्रांच की दोनों प्रधानाचार्यों ने तुरंत मेदांता एवं लोहिया अस्पताल पहुंच कर बच्चों का कुशलक्षेम लिया व अभिभावकों को विद्यालय की तरफ से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।

Exit mobile version