Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Delhi: दिल्ली के जोरबाग में ऑडी कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल

दिल्ली के जोरबाग पोस्ट ऑफिस के सामने एक ऑडी कार की स्कूटी से भीषण टक्कर हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident in Delhi: दिल्ली के जोरबाग में ऑडी कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल

दिल्ली: दिल्ली के जोरबाग इलाके में स्थित पोस्ट ऑफिस के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ऑडी कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब ऑडी कार तेज रफ्तार से आ रही थी और उसने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। घायल व्यक्तियों में से एक की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (गंभीर चोट पहुंचाना) और 281/125 (ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार चालक तेज और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह भयंकर दुर्घटना हुई।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार भी इस हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और उसमें काफी नुकसान हुआ है। 

Exit mobile version