Site icon Hindi Dynamite News

Accident In Austrailia: कार दुर्घटना में भारतीय की मौत

ऑस्ट्रेलिया में एक भयानक कार हादसे में एक 26 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की मौत हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident In Austrailia: कार दुर्घटना में भारतीय की मौत

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में एक भयानक कार हादसे में एक 26 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की मौत हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई।

मृतक की पत्नी ने उसके पार्थिव शरीर को भारत में उसके माता-पिता के पास पहुंचाने के लिए मदद की अपील की है।

विंडहैम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, खुशदीप सिंह सोमवार को रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर पार्मस रोड से गुजर रहे थे। तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटी ।

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद आपातकालीन सेवाओं ने सिंह को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्य से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संभवत थकान की वजह से यह हादसा हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह की पत्नी जपनीत कौर अपने पति के शव को भारत में उनके माता-पिता के पास ले जाने के लिए “फंड ” अभियान चला रही है। कौर एक छात्रा हैं। वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया आयी थीं।

कौर ने कहा कि सिंह मेलबर्न में ट्रक चालक थे।

Exit mobile version