Bollywood: आमिर के फैंस के लिए ये खबर खास, बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म का सीक्वल होगा तैयार

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की सुपरहिट फिल्म गजनी का सीक्वल बन सकता है। वर्ष 2008 में प्रदर्शित सुपर हिट फिल्म गजनी में आमिर खान, असिन और जिया खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2020, 4:37 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की सुपरहिट फिल्म गजनी का सीक्वल बन सकता है। वर्ष 2008 में प्रदर्शित सुपर हिट फिल्म गजनी में आमिर खान, असिन और जिया खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गजनी को लेकर एक ट्वीट किया है जिसे देखने के बाद अब इसके सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: Bollywood Gossip फुकरे 3 में रंग जमाने आ रहे हैं बॉलीवुड के ये अभिनेता, जानिए क्या होगा बेहद खास ?

रिलायंस एंटरटेनमेंट ने आमिर खान को टैग करते हुए लिखा, ‘ये पोस्ट वैसे तो गजनी को लेकर था लेकिन अब भूल गए कि हम क्या बनाना चाहते हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब गजनी 2 के लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि फिल्म में आमिर खान ने एक ऐसे आदमी का किरदार निभाया था जो हर कुछ समय के बाद बातें भूल जाता था। (वार्ता) 

Published : 
  • 11 March 2020, 4:37 PM IST