Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

पनियरा इलाके में अनियंत्रित होकर ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है। जिससे एक की मौत और दूसरा घायल हो गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के रामपुर के पास ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली ईट लेकर रामपुर के तरफ जा रहा था जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसकी चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि कैंपियरजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरपतहा निवासी आनंद चौरसिया पुत्र भागवत चौरसिया उम्र 25 वर्ष और गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र के बसहिया निवासी करन चौरसिया पुत्र राजेश चौरसिया उम्र18 वर्ष गुलहरिया से सरपतहा अपने मौसी के घर जा रहे था कि रास्ते में रामपुर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।

जिसकी चपेट में आने से आनंद चौरसिया की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और करन चौरसिया घायल हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

Exit mobile version