Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: घर के दरवाजे पर खुलेआम युवक बेच रहा था गांजा, पुलिस ने धर दबोचा

महराजगंज के कोल्हुई पुलिस के लिए चुनौती बने एक अपराधी को भारी मात्रा में गांजा की बिक्री करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: घर के दरवाजे पर खुलेआम युवक बेच रहा था गांजा, पुलिस ने धर दबोचा

महराजगंज: जिले में कोल्हुई पुलिस ने एक युवक को झोले में गांजे की बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बता दें कि कोल्हुई थाने के अलावा यह अपराधी गोरखपुर, सिद्धार्थनगर पुलिस को भी अपने आपराधिक कारनामों से चुनौती दे रहा था। कोल्हुई पुलिस भी इसके घर पर कई बार दबिश दे चुकी थी, किंतु यह फरार होने में कामयाब हो जाता था। मंगलवार को पुलिस की टीम ने रणनीति बनाकर इस अपराधी को उसके दरवाजे पर गांजा बेचते समय गिरफ्तार कर लिया। 

जानें आपराधिक इतिहास
अभियुक्त कलाम (28 वर्ष) पुत्र स्व. रमजान निवासी ग्राम कोल्हुई पर मुकदमा संख्या 020/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोल्हुई, मुकदमा संख्या 333/17 धारा 147, 323, 504, 506 थाना कोल्हुई तथा मुकदमा संख्या 239/19 धारा 380/411 थाना गोला जनपद गोरखपुर एवं मुकदमा संख्या 247/19 धारा 379/411 थाना गोला जनपद गोरखपुर में केस दर्ज है। यही नहीं अभियुक्त कलाम पर मुकदमा संख्या 0295/20 धारा 411 थाना कोल्हुई, मुकदमा संख्या 180/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोल्हुई के अलावा सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ थाने में मुकदमा संख्या 008/24 धारा 380, 411, 457 के तहत केस दर्ज है। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि इस अपराधी की काफी दिनों से तलाश थी। अभियुक्त कलाम के पास से एक प्लास्टिक के झोले में 888 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर विधिक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह सेंगर एवं राहुल यादव, हेड कांस्टेबिल अजय शर्मा, कांस्टेबिल प्रिंस उपाध्याय शामिल रहे। 

Exit mobile version