Site icon Hindi Dynamite News

मामुली बात को लेकर युवक की पीट-पीट कर हत्या, जानें पूरा मामला

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार को ट्रैक्टर की बैटरी चुराने के आरोप में 27 साल के युवक की एक दंपति ने कथित रूप से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मामुली बात को लेकर युवक की पीट-पीट कर हत्या, जानें पूरा मामला

आदित्यपुर: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार को ट्रैक्टर की बैटरी चुराने के आरोप में 27 साल के युवक की एक दंपति ने कथित रूप से पीटकर हत्या कर दी। 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को युवक कथित रूप से ट्रैक्टर की बैटरी चुराने का प्रयास कर रहा था और मालिक ने उसे रंगे-हाथ पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि घटना शिवनारायणपुर की है।

उन्होंने बताया कि दंपति ने पकड़े गए युवक की कथित रूप से बेरहमी से पिटाई की और उसे सुबह तक वहीं पड़ा छोड़ दिया।

सूचना पाकर शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सरायकेला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version