Site icon Hindi Dynamite News

Banda: पोस्टमार्टम हाउस में कुल्हाड़ी लेकर घुसा युवक, जानिये वजह

यूपी के बांदा में एक युवक कुल्हाड़ी लेकर पीएम हाउस में घुस गया। युवक का आरोप है कि उसके पिता का शव देने के एवज में पैसों की मांग की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Banda: पोस्टमार्टम हाउस में कुल्हाड़ी लेकर घुसा युवक, जानिये वजह

बांदा: जिले में आज दोपहर 12 बजे एक युवक कुल्हाड़ी लेकर पोस्टमार्टम हाउस में घुस गया, जिससे हड़कंप मच गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया (social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम हाउस कर्मी द्वारा युवक के पिता का शव देने के बदले पैसे की मांग की जा रही थी। इसी के चलते नाराज पुत्र कुल्हाड़ी लेकर पोस्टमार्टम हाउस में घुसा।

पीएम हाउस कर्मियों पर पैसा मांगने का आरोप
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़ित पुत्र ने पोस्टमार्टम हाउस कर्मियों पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने पिता के शव के लिये पहले कर्मियों से हाथ जोड़कर विनती करता रहा। इसके बाद भी जब पोस्टमार्टम हाउस कर्मी नहीं माने तो नाराज पुत्र कुल्हाड़ी लेकर पोस्टमार्टम हाउस में घुस गया। 

सीओ सिटी को सौंपी जांच
पीड़ित पुत्र द्वारा कुल्हाड़ी लेकर घुसने से पोस्टमार्टम हाउस में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक (SP) ने इस पूरे मामले में सीओ सिटी को जांच सौंपी है। उनका कहना है कि जांच के बाद ही विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version